Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : कमरे का ताला तोडक़र नकदी और गहने चोरी

नोएडा : भंगेल में वीरवार को कमरे का ताला तोडक़र चोर अलमारी में रखी 15 हजार की नकदी और गहने चोरी कर फरार हो गए। देर शाम युवती घर कमरे पर पहुंची तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने घटना की शिकायत कोतवाली फेज 2 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप लखीमपुर खीरी निवासी कामिनी और दीपा भंगेल में किराये के कमरे में रहती हैं। दोनों सेक्टर 83 स्थित एक कंपनी में काम करती हैं। वीरवार सुबह दोनों कमरे का ताला लगाकर कंपनी चली गई थी। देर शाम जब वह वापस लौटी तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ। कमरे के अंदर मौजूद अलमारी में रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। कामिनी के मुताबिक चोर अलमारी में रखी 15 हजार रुपए की नकदी और दो सोने के कंगन और सोने की टाप्स चोरी कर ले गए हैं। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।