Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : महामाया फ्लाईओवर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से चाकू के बल पर लूट
नोएडा : ऑफिस से लौट रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को महामाया फ्लाईओवर के पास चाकू के बल पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट लिया। पीडि़त उस वक्त सेक्टर-22 स्थित अपने घर जा रहा था। बदमाशों ने उससे मोबाइल और पर्स लूट लिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी है।
पुलिस के अनुसार मधुबनी बिहार के रहने वाला राजीव कुमार सेक्टर-126 स्थित एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। शुक्रवार रात 10 बजे वह अपनी कंपनी से सेक्टर-22 घर जा रहे थे। इस दौरान उनके एक दोस्त ने महामाया फ्लाईओवर पर छोड़ दिया। पीडि़त उस वक्त ऑटो का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार 2 बदमाश उनसे पता पूछने लगे, तभी चाकू दिखाकर उन्हें लूट लिया। पीडि़त ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली सेक्टर-39 शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।