Delhi & NCRNoida
नोएडा : मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का त्यौहार, बच्चों ने बिखेरे अपनी हुनर के रंग
नोएडा : आज दिनांक 14 अगस्त को मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी वह केजी के बच्चों ने रविंद्रनाथ टैगोर की कविता पर नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया व.ही कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों ने ‘गोपाला गोपाला’ कृष्ण भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को कृष्णमयी कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के शारदा एवं उपप्रधानाचार्य गार्गी शारदा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें। प्रधानाचार्य ने सभी को जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।