Delhi & NCRNoida
नोएडा : अतिक्रमण पर प्राधिकरण की नज़र हुई टेढ़ी, की गई तोड़फोड़, लोगों ने की तारीफ
नोएडा : अतिक्रमण को लेकर अब नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। आज अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण ने सेक्टर 22 तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया। यहाँ के रघुनाथपुर गांव में प्राइमरी पाठशाला स्कूल के पास नोएडा प्राधिकरण ने अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया
प्राधिकरण के अधिकारी आज सुबह पुलिस दस्ते के साथ पहुंचे और वहां व्याप्त अतिक्रमण को हटाया। स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण की इस कार्य को लेकर प्रशंसा की एवं आगे से कोई अतिक्रमण ना हो इसके लिए प्राधिकरण को सोचने को कहा। लोगों का कहना है की यहाँ कार्यवाही के 24 घंटे के अन्दर अतिक्रमण फिर हो जायेगा। अगर ऐसा होता है तो गांव के लोग जल्द मुख्यमंत्री योगी से मिल कर इस पूरे मामले को अवगत कराएंगे और दोषी लोगों के इस कारनामे को बताएंगे। लोगो की मांग है कि यहाँ पर ग्रीन बेल्ट बनाई जाई, जिससे यहाँ दुबारा अतिक्रमण न हो सके।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इस अतिक्रमण के साथ नशीले पदार्थो की बिक्री भी वहां होती थी, जिसकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से स्थानीय लोगों ने शिकायत की, क्योंकि प्राइमरी पाठशाला स्कूल नजदीक है और पूर्व शासनादेशों के आदेश के तहत किसी भी स्कूल के पास कोई भी नशीला पदार्थ बिकने पर बैन लगा हुआ है।