नोएडा : स्टांप राजस्व की चोरी रोकने के लिए डीएम की नई पहल
गौतमबुद्ध नगर : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उनके द्वारा पंजीकृत रजिस्ट्रियों का सत्यापन मौके पर स्वयं जाकर किया जाएगा और अपनी सत्यापन रिपोर्ट तथा फोटोग्राफ्स की पूरी सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने स्टांप कर की चोरी रोकने के संबंध में लिखित आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
दरअसल जिलाधिकारी के संज्ञान में आ रहा था कि अधिकारियों के माध्यम से अपने अधीनस्थ स्टाफ को भेजकर यह सत्यापन कराया जा रहा है। अब उन्होंने इस संबंध में अपरजिलाधिकारी वित्त, एआईजी स्टांप, तहसीलदार एवं सब रजिस्ट्रार के लिए जो मासिक लक्ष्य शासन से प्राप्त हैं, उनके सापेक्ष सभी अधिकारियों द्वारा पंजीकृत रजिस्ट्री के संबंध में स्थलीय जांच की जाएगी और उसकी विस्तृत रिपोर्ट तथा फोटोग्राफ्स जिला अधिकारी को प्रेषित किए जाएंगे, ताकि स्टांप कर चोरी को जनपद में रोका जा सके और इस कार्य से होने वाली आय को बढ़ाया जा सके। जनपद में यह कार्य प्रथम बार संभव होगा। जिलाधिकारी के द्वारा राजस्व प्राप्ति बढ़ाने के लिए निरंतर रूप से ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सरकार को मिलने वाला राजस्व अधिक से अधिक प्राप्त हो सके।