Uncategorized

नोएडा : दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन आरोपियों को दबोचा

नोएडा : जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक उप-निरीक्षक मौ0 अख्तर खाॅ, थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियुक्त मोहित चौहान पुत्र चन्द्रभूषण, निवासी नगला पूला थाना कोतवाली जिला मैनपुरी, हाल निवासी सर्फाबाद नोएडा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

वहीँ एक अन्य घटना में उप-निरीक्षक सलीम अहमद, थाना सेक्टर-20 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, द्वारा पुलिस टीम के साथ अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल नि0 ग्राम कॅवलपुर थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा और रविन्द्र पुत्र धर्मपाल को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्तों से हुई बरामदगी के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close