Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा : भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना पर कार सवार पांच बदमाशों ने किया हमला
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना पर कार सवार पांच बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि एक बर्फ फैक्ट्री में झगड़ा कर गाड़ी से भाग बदमाश रहे थे। संयोगवश, जिस समय बदमाश वहां से भाग रहे थे, उसी समय परविंदर अवाना वहां से गुजर रहे थे। बस इसी बात को लेकर बदमाशों को गलतफहमी हो गई और उन्होंने परविंदर अवाना पर हमला कर दिया। घटना कासना थाना इलाके की है।
दरअसल बदमाशों ने समझा कि परविंदर अवाना उनका पीछा कर रहे हैं , इसलिए उन्होंने गाड़ी ओवरटेक कर परविंदर अवाना को रोककर उनपर हमला कर दिया। बताय जा रहा है कि परविंदर अवाना आज ही हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आए थे। परविंदर अवाना पर ये हमला साइट-4 कासना में बर्फ कंपनी के पास हुआ। हमलावरों में गाड़ी सवार पांच बदमाश और उनके साथ एक लड़की में भी थी। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले बदमाश घँघोल गांव के हैं। बताए जा वहीँ घटना की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।