Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप तो बॉयफ्रेंड ने फेसबुक पर पोस्ट कर दी अश्लील फोटो
नोएडा : युवती द्वारा ब्रेकअप करने से गुस्साए एक युवक ने उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक जबरदस्ती उस पर दोस्ती रखने का दबाव बना रहा था। जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। युवती ने कोतवाली सेक्टर 20 में मामले की शिकायत की है।
मूलरूप से तरौनी बिहार निवासी एक युवती मयूर विहार दिल्ली में रहती है। वह सेक्टर 8 स्थित एक कंपनी में काम करती है। युवती ने बताया कि आरोपी नितिन भी बिहार का रहने वाला है। वह उसके साथ ही सेक्टर 8 कंपनी में काम करता था। वहां युवक से उसकी मुलाकात हुई और दोनों दोसत बन गए। युवती का आरोप है कि बीती मई में उसका युवक से ब्रेकअप कर लिया, जिस पर युवक ने उसे बुरा भला कहा और जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव डाला। युवती का आरोप है कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने जून में उसकी कुछ अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। एक दोस्त द्वारा उसे इस बारे में पता चला। उसने युवक से फोटो हटाने का कहा लेकिन वह नहीं माना। युवती का आरोप है कि युवक अभी भी उस पर दोस्ती का दबाव बना रहा है।
दो दिन कटवाए कोतवाली के चक्कर, फिर ली शिकायत
युवती ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह कोतवाली सेकटर 20 घटना की शिकायत करने पहुंची। उसने वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को घटना के बारे में बताया। घटना सुनने के बाद पुलिस अधिकारी ने उन्हें मयूर विहार थाने में शिकायत देने को कहा। जब वह मयूर विहार पहुंची तो वहां की पुलिस ने उन्हें दोबारा कोतवाली सेक्टर 20 भेज दिया। युवती ने बताया कि दो दिन चक्कर कटवाने के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत ली है।