Uncategorized

नोएडा : अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

नोएडा : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर नॉएडा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रही है। आज नॉएडा पुलिस के द्वारा अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा ही।

पहली घटना में उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, थाना सैक्टर 20 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपी लखन पुत्र मुन्नालाल निवासी कवई जिला महोबा को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी घटना में उप-निरीक्षक नीरज, थाना फेज़-2 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपी ताज मोहम्मद पुत्र नसीद निवासी मौजा परसराम थाना जामो जिला अमेठी को गिरफ्तार किया गया है। वहीँ तीसरे मामले में उप निरीक्षक सुधीर कुमार, थाना सैक्टर 39 जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपी धनसिंह पुत्र घासी सिह निवासी ग्राम ढाबका थाना हेमन्तगढ जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close