Delhi & NCRNoida
नोएडा : घड़ियों के डायल चुराने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा
नोएडा : नोएडा कोतवाली फेज़-2 पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो नोएडा और आसपास के इलाके में कई दिन से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस की गिरफ्त में आये दुलाल और मोहम्मद बादल ने अपने साथियों के साथ बीते जुलाई महीने में कोतवाली सेक्टर 20 स्थित सेक्टर 4 की एक फेक्ट्री भी धावा बोल दिया, जब फेक्ट्री के गार्डों ने फायरिंग कर दी तो इन्होने पास की ही घड़ी का डायल बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला और वहां से लाखों का माल चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस ने आज इन दोनों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी किये हुए करीब 200 घड़ियों के डायल ,दो तमंचे और कारतूस बरामद किये गए हैं। पुलिस अब इनके बाकि साथियों की तलाश कर रही है।