Azab GazabBreaking News

गज़ब : इस भारतीय युवक ने ऑनलाइन गेम खेल कर कमाए 18 करोड़

नई दिल्ली : हम में से बहुतों को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक होता है। बच्चे ही नहीं बल्कि आजकल हर वर्ग के लोगों में ऑनलाइन गेम खेलने का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। बहुत सारे बच्चों के परिजन इस बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि उनका बच्चा हर वक्त ऑनलाइन गेम खेलता रहता है, जिससे उनका ध्यान पढ़ाई से हट जाता है और वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाता है। लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक युवक ने ऑनलाइन गेम खेलकर 18 करोड़ रुपए कमाए तो क्या आपको यकीन होगा ? यकीनन आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह हकीकत है। जी हां एक भारतीय युवक ने ऑनलाइन गेम खेलकर 18 करोड़ रुपए कमाए हैं।

27 साल के साहिल ने वीडियोगेम टूर्नामेंट्स में भाग लेकर अब तक 18 करोड़ रुपयों के बराबर रकम कमाई है। दो साल पहले उनकी टीम ने एक टूर्नामेंट में 66 लाख डॉलर (42 करोड़ रुपए) जीते थे। अमेरिका के मैडिसन में रहने वाले साहिल कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने वस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर गेमिंग को ही फुलटाइम पैशन बना लिया है।

स्टैटिस्टा नामक मशहूर पोर्टल द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, साहिल ने अब तक 67 गेमिंग टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर 28.3 लाख डॉलर की धनराशि जीती है, जो भारतीय मुद्रा में 18 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा होती है। यानी उन्हें हर टूर्नामेंट से औसतन 27 लाख रुपए मिले हैं। ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में साहिल अरोरा का नाम यूनिवर्स है। इसकी स्पेलिंग वे UNiVeRsE लिखते हैं। वे एविल जीनियसेस नामक टीम के सदस्य हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close