गाज़ियाबाद : युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
गाज़ियाबाद : थाना कोतवाली इलाके के मॉडल टाऊन बेस्ट में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमे युवक ने आत्महत्या करने के पीछे की वजह बताई है। युवक का नाम गुरदीप (25) बताया जा रहा है। युवक की सुसाइड नोट बरामद होने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
मामले में कोतवाली प्रभारी लक्ष्मी चौहान ने बताया कि जाँच में पता चला है कि लड़के की शादी दिल्ली के रोहणी में हुई थी। परिवार में झगड़ा चल रहा था और लड़की पक्ष ने फैसले के लिए 25 लाख रु मांगे थे। लड़की वालों ने इन पर दहेज का मुकदमा भी कर रखा था, इसी के चलते सदमे में गुरदीप ने आत्माहत्या की है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।