Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR

दिल्ली की छात्रा को बहला-फुसला कर ले गया जम्मू-कश्मीर, फिर होटल में किया दुष्कर्म

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक नामी स्कूल की छात्रा को एक युवक बहला-फुसला कर जम्मू-कश्मीर ले गया, जहाँ युवक ने छात्रा के साथ होटल में दो दिनों तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी के चंगुल से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है, साथ हीं आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान पंखा रोड निवासी विशाल उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है, जो विवाहित है और एक बच्चे का बाप है।

छात्रा ने बताया कि विशाल उसे बहला फूसला कर जम्मू ले गया था। जहां दंपति बनकर होटल में कमरा लिया था। पुलिस ने अगवा करने के साथ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि किशोरी के पड़ोस में आरोपी की बुआ रहती है। विशाल एक माह से अपनी बुआ के पास रहकर किशोरी को बहला फूसला रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close