Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
नई दिल्ली : थाने में हुई युवक की हत्या, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाज़िर
नई दिल्ली : राजस्थानी दिल्ली से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस थाने में एक युवक की हत्या कर दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। मामला अंबेडकर नगर थाने का है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए SI ब्रह्म प्रकाश व सिपाही अशोक को सस्पेंड कर दिया गया है व जांच के आदेश निर्गत किए गए हैं।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अनिल का सोमवार रात को गली के ही एक युवक विशाल से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया था। अंबेडकर नगर थाने का एसआई ब्रह्मप्रकाश व सिपाही अशोक दोनों को अपने कमरे में ले गए। यहां थाने के भीतर कमरे में हुए झगड़े के बाद विशाल ने अनिल की फाइल की क्लिप से आधा दर्जन वारकर हत्या कर दी। वारदात के समय एसआई व सिपाही कमरे में मौजूद नहीं थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अंबेडकर नगर थाना प्रभारी राकेश सिसोदिया को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि एसआई ब्रह्मप्रकाश व सिपाही अशोक को निलंबित कर दिया है।