Breaking NewsCrimeState

Facebook पर हुआ एक तरफा प्यार, लड़की ने किया इनकार तो सनकी आशिक ने उठाया ये घिनौना कदम

नई दिल्ली : आजकल लोग Facebook पर दोस्ती करते हैं और उसके बाद फिर प्यार के रिश्ते की शुरुआत करते हैं, लेकिन Facebook पर हुए प्यार के ज्यादातर मामलों में प्यार का अंजाम कुछ अच्छा नहीं होता। कुछ ऐसा ही हुआ एक युवती के साथ।

दरअसल युवती की एक युवक के साथ Facebook पर दोस्ती हुई। दोस्ती होने के बाद युवक, युवती के साथ एकतरफा प्यार करने लगा और उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा। लड़की ने जब लड़के के प्रपोज को ठुकरा दिया तो सनकी आशिक ने फिर ऐसा कदम उठाया कि लड़की को कानून की मदद मांगनी पड़ी।

मामला जबलपुर के राइट टाउन की है. जहां युवती द्वारा युवक के प्रपोजल को ठुकराए जाने के बाद एक तरफा प्यार में पड़े युवक ने लड़की की FB ID हैक कर ली और उसके बाद उस ID के जरिए उनके दोस्तों को अश्लील मैसेज करने लगा। लड़की को जब इस बात का पता चला तो लड़की अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि कोई उसकी Facebook ID हैक कर उसे अश्लील मैसेज भेज रहा है और किसी लड़की के नाम से उसे आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही है।

जांच में पाया गया कि राइट टाउन निवासी राहुल विश्वकर्मा की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई। जब युवक उसे बार-बार मैसेज भेजने लगा तो युवती ने उससे बात बंद कर दी। इसके बाद राहुल ने युवती की फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील मैसेज भेजने लगा। जांच के बाद सायबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close