Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : बन्दुक की नोंक पर माँ की आँखों के सामने किया युवती से दुष्कर्म
उन्नाव : यूपी के जनपद उन्नाव में एक युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। चकलंवशी माखी थाना क्षेत्र में हुए युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप गाँव के हीं एक रईसज़ादे पर है, लेकिन इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। युवती के माँ का आरोप है कि आरोपी ने उसकी आँखों के सामने बंदूक के नोंक पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज़ करना जरुरी नहीं समझा। हार-थक कर महिला ने एसपी से गुहार लगायी।
महिला एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंची। इसके बाद जब एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि गश्त के दौरान रऊ करना तिराहे से आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई है।