Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी युवती के भाई का मोबाइल लेकर हुआ फरार
नोएडा : न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी एक युवती ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी उसके भाई का मोबाइल लेकर फरार हो गया। युवती ने कोतवाली सेक्टर 20 में युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और मोबाइल लेकर भाग जाने की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से इलाहाबाद निवासी एक युवती न्यू अशोक नगर दिल्ली स्थित एक पीजी में किराये पर रहती है। वह सेक्टर 2 स्थित एक बिल्डर ऑफिस में रिसेप्निस्ट है। उन्होंने बताया कि वह पीजी के ग्राउंड फ्लोर पर रहती है। आरोपी अक्षय राज निवासी दरभंगा बिहार फस्र्ट फलोर पर रहता है। युवती का आरोप है कि मंगलवार सुबह वह सेक्टर 2 ऑफिस गई। अक्षय लंच के समय उसके ऑफिस पहुंचा। युवती ने बताया कि वह ऑफिस से बाहर एक स्टॉल पर लंच कर रही थी। युवती का आरोप है कि पहले आरोपी ने उससे बदसलूकी की। फिर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसके हाथ से एक मोबाइल छीनकर फरार हो गया। युवती ने बताया कि मोबाइल उनके बड़े भाई का है। युवती की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।