Breaking NewsCrimeUttar Pradesh
लखनऊ : बीकॉम की छात्रा ने नदी में कूद कर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्ताँ
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोमती नदी में कूद कर एक युवती ने अपनी जान दे दी। युवती का नाम अंकिता सिंह बताया जा रहा है, जो बीकॉम की छात्रा थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को लड़की का एक बैग मिला है, जिसमें एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट से ये बात साफ़ होता है कि लड़की ने प्रेम-प्रसंग में अपनी जान दी है। वहीँ लड़की के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। अंकिता सिंह केकेसी से बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस के मुताबिक अंकिता पढ़ाई के साथ ही इन्दिरानगर स्थित एक कॉल सेंटर में काम करती थी। वहीं पर निशातगंज निवासी हिमांशु भी उसी सेंटर में जॉब करता था। दोनों एक ही शिफ्ट में कॉल सेंटर जाते थे। वहीं पर एक साल पहले दोनों की दोस्ती हुई और प्रेम हो गया। दोनों एक साथ घूमते फिरते थे। जिसकी चर्चा कॉल सेंटर में भी होने लगी। कुछ दिन पहले अंकिता ने नौकरी छोड़ दी। लेकिन हिमांशु से मुलाकात होती रही।
अंकिता के बैग से पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा है ‘मैने जो बोला कर दिखाया, अब तुम फ्री हो। मैने तो हमेशा बोला था कि मेरे साथ प्यार में धोखा न करना। तुमने मुझसे धोखा किया। अब मैं ऐसा करके जा रही हूं कि तुम किसी भी लड़की से प्यार न कर सको और न ही उसके प्यार से खेल न सको। तुमने बोला की जॉब छोड़ दो। मैने छोड़ दिया। तुमने मुझसे कहा मैं मर जाऊं, लो अब यह भी कर दे रही हूं। गुड बाय, आई लव यू हिमांशु।’