Breaking Newsउत्तर प्रदेश

मदरसा बोर्ड की वेबसाइट का आज शुभारंभ करेगी योगी सरकार, होगा ये फायदा

Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressing reporters at Lok Bhawan in Lucknow on Wednesday. PTI Photo Nand Kumar (PTI5_10_2017_000285B)

लखनऊ : यूपी के मदरसों के लिए योगी सरकार आज एक अलग मदरसा वेब पोर्टल लांच करने जा रही है। योगी सरकार द्वारा लांच की जा रही मदरसा वेब पोर्टल मदरसों के लिए कई मायनों में फायदेमंद साबित होगी। इस पोर्टल के जरिए मदरसों में होने वाले धांधली को रोका जा सकेगा, साथ ही शिक्षा बोर्ड से जुड़े तमाम अनियमितताओं को रोकने में भी मदद मिलेगी। इस पोर्टल के लॉन्च होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसके बाद तमाम मदरसे ऑनलाइन हो जाएंगे।

इसकी मदद से मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में भी मदद मिलेगी। साथ ही मदरसों की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में भी सरकार को मदद मिलेगी। पोर्टल के लॉच होने के बाद वेतन भुगतान, छात्रवृत्ति सहित तमाम दिक्कतों का निपटारा ऑनलाइन किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदश में कुल 6725 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं।

पोर्टल पर मदरसों को फोटो समेत में अपलोड किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों के स्वीकृत पद, तमाम तैनात कर्मचारी और रिक्त पदों का भी ब्योरा उपलब्ध होगा। पोर्टल पर तमाम कर्मचारी और शिक्षक वेतन सहित तमाम बिलों के भुगतान के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, इसका निपटारा ऑनलाइन करने की भी व्यवस्था की गई है। यही नहीं अधिकारियों की मंजूरी के बाद कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन को भी सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close