Breaking Newsउत्तर प्रदेश
योगी सरकार ने किसानों के हित में लिया ये बड़ा फैसला, जान कर खिल उठेंगे हर एक के चेहरे
लखनऊ : यूपी की योगी सरकार द्वारा पहले तो किसानों को कर्जमाफी की सौगात दी गयी, वहीँ अब योगी सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए एक और बड़ा एलान किया है। ऐसे समय में, जब देश भर में किसान अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति के कारण परेशानियों का सामना कर रहे है, योगी सरकार का ये क़दम तारीफ के लायक है।
दरअसल योगी सरकार ने उन 20 लाख किसानों का कर्ज लौटने का फैसला लिया है, जिसे बैंकों ने एनपीए यानी डूबा हुआ मान लिया है। इन मामलों में बैंकों से पैकेज देने की बात चल रही है, ताकि भविष्य में ये किसान दुबारा कर्ज लेने लायक बन सकें। वहीं, डूबी हुई रकम वापस मिलने से बैंकों की स्थिति भी सुधरेगी। राज्य सरकार ने उन किसानों का एक लाख रुपये तक का फसली ऋण माफ करने का फैसला किया है, जिन्होंने 31 मार्च 2016 या उससे पहले बैंकों से लोन लिया है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सरकार को करीब 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये माफ करना पड़ेगा। यह रकम सरकार बैंकों को देगी और वहां से किसानों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र जारी होगा।