Breaking Newsउत्तर प्रदेश
मदरसों को लेकर योगी सरकार ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला, जारी किया ये फरमान
लखनऊ : यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद से मदरसों को लेकर भी एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 15 अगस्त पर योगी सरकार ने मदरसों के लिए फरमान जारी किया था कि सभी मदरसो में 15 अगस्त का कार्यक्रम मनाया जाए और कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवाई जाए। योगी सरकार के फरमान के मुताबिक कई मदरसों में 15 अगस्त का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई, लेकिन कुछ मदरसों में 15 अगस्त के कार्यक्रम की वीडियोग्राफी नहीं करवाई गई, जिसको लेकर भी जवाब तलब किया जा रहा है। इसी बीच योगी सरकार ने मदरसों के लिए एक और बड़ा फरमान जारी कर दिया है।
यूपी के मदरसों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के तहत योगी सरकार ने मदरसों के लिए अब एक नया फरमान जारी किया है। इस फरमान के तहत अब मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जाएगा। शासन की ओर से मदरसों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां पढ़ रहे सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं। जिन बच्चों का आधार होगा उन्हें ही छात्रवृत्ति, मिड डे मील और यूनिफार्म की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से सभी मदरसों को बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। बता दें कि जिले में 23 मदरसे अनुदानित हैं, जहां बच्चों को मिड डे मील, पाठ्यपुस्तकों समेत यूनिफार्म आदि की सुविधाएं मिलती हैं।