Breaking NewsNational
भारत को मिला वर्ल्ड बैंक का साथ, पाक को करारा झटका
नई दिल्ली : सिंधु जल समझौते के मुद्दे पर जहाँ एक तरफ भारत को बड़ी कामयाबी मिली है, वहीँ पाकिस्तान को फिर एक बार मुंह की खानी पड़ी है। बता दें कि सिंधु जल समझौते के मुद्दे पर भारत को वर्ल्ड बैंक का साथ मिला है, जबकि पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक ने करारा झटका दिया है। वर्ल्ड बैंक ने भारत को झेलम और चिनाब नदी पर हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्लांट बनाने की मंजूरी दे दी है।
वर्ल्ड बैंक का यह फैसला सेक्रेटरी स्तर की बैठक के बाद लिया गया, जो भारत और पाकिस्तान की ओर से बुलाई गई थी। गौरतलब है कि भारत झेलम और चिनाब नदी पर हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्लांट बना रहा है, जिस पर पाकिस्तान ने आपत्ति जाहिर की थी और सिंधु जल समझौते को लेकर वर्ल्ड बैंक सामने मामले में सुनवाई की अपील की थी।