Delhi & NCRNoida
नोएडा : संयुक्त कमिश्नर ने जीएसटी के सन्दर्भ में व्यापारियों के साथ किया कार्यशाला का आयोजन
नोएडा : संयुक्त कमिश्नर हरीराम चौरसिया रेंज बी नोएडा द्वारा जीएसटी के सन्दर्भ में व्यापारी बंधुओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन सेक्टर 50 स्तिथ रामाज्ञा स्कूल मे किया गया। संयुक्त कमिश्नर हरीराम चौरसिया ने उपस्थित व्यापारियों के जीएसटी से संबंधित सभी सवालों का जवाब दिया ओर आगे व्यापारी हित को देखते हुए होने वाले संसाधनों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि पिछले एक साल से राज्य सरकार के जीएसटी से सम्बंधित अधिकारियों द्वारा चलाई जा रही कार्यशाला से जिले का हर व्यापारी जीएसटी को सरलता पूर्वक समझ चुका है, परंतु सॉफ्टवेयर मे आ रही तकनीकी खराबी के कारण रिटर्न्स अपलोड करने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग अपेक्षा करता है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा जिससे व्यापारियों को राहत मिल सकेगी।
इस अवसर पर पंकज कुमार डिप्टी कमिश्नर स्टेट जी0एस0टी0 12 नोएडा, विकास विक्रम सिंह उप आयुक्त खंड 12 नोएडा, देवेंद्र सिंह उप आयुक्त एस0आई0 बी0 नोएडा, चंद्रशेखर सिंह स्टेट टैक्स ऑफिसर, अभिनंदन भदौरिया सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।