Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : महिला ने की महिला की हत्या, घर में घुस कर मारी गोली
नोएडा : दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला द्वारा दूसरी महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने दूसरी महिला के घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सेक्टर-39 थाना इलाके के सलारपुर गाँव की है। फिलहाल मामले की शिकायत पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना के बाबत चश्मदीदों के अनुसार महिला को एक महिला ने घर में घुस कर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई। मृतिका का नाम कंचन (28) बताया जा रहा है, जो रायबरेली की रहने वाली थी और यहाँ कानपूर के रहने वाले कुणाल के साथ लिव इन में रह रही थी। बताया ये भी गया है कि कंचन की कुणाल से मुलाक़ात आगरा बस में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया और ये आपस में लिव इन में रह रहे थे। कुणाल खेतानी स्कूल में कुक का काम करता है।
वहीँ शुरूआती जांच में पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या हुई है। महिला की हत्या करने वाली महिला फिलहाल फरार है। पुलिस के मुताबिक 315 बोर के देसी तमंचे से महिला की हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।