Breaking NewsUttar Pradesh
यूपी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुखी महिला शिक्षामित्र ने की आत्महत्या

लखनऊ : यूपी में शिक्षामित्रों के समायोजन को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है, जिसके बाद फैसले से दुःखी यूपी की एक महिला शिक्षामित्र ने आत्महत्या कर ली। महिला शिक्षामित्र यूपी के जनपद मथुरा की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र गायत्री देवी (36) ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें, गायत्री देवी के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी थी, उनके तीन बच्चे हैं। वहीँ घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने कहा है कि किसी भी साथी को ऐसा कदम उठाने की जरूरत नहीं है। अभी शिक्षामित्रों ने हार नहीं मानी है।
शिक्षामित्रों को लेकर SC का फैसला
यूपी में असिस्टेंट टीचर के पद पर शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों में से समायोजित हुए 1 लाख 38 हजार शिक्षामित्रों की असिस्टेंट टीचर के पद पर हुई नियुक्ति अवैध है। वहीं, सभी 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को दो साल के अंदर टीईटी एग्जाम पास करना होगा। इसके लिए उन्हें दो साल में दो मौके मिलेंगे। बता दें, 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों में से 22 हजार शिक्षामित्र ऐसे हैं,जिन्होंने टीईटी एग्जाम पास कर रखा है। ऐसे में यह फैसला उनके ऊपर भी लागू होगा। साथ ही इन दो सालों में टीईटी एग्जाम पास करने के लिए उम्र के नियमों में भी छूट दी जाएगी। जस्टिस एके गोयल और जस्टिस यू.यू ललित की बेंच ने आदेश सुनाते हुए ये भी कहा कि अनुभव के आधार पर शिक्षामित्रों को वेटेज का भी लाभ मिलेगा।