पति को छोड़ घर से भागी पत्नी, साथ ले गई लैपटॉप, मोबाइल और नकदी
नोएडा : हाईटेक सिटी नोएडा से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने पति के साथ जो किया, उसके बाद पीड़ित पति पुलिस के पास अपनी फरियाद लिए खड़ा है। दरअसल एक महिला अपने पति को छोड़ घर से ब्याह गई, लेकिन जाते-जाते वो अपने साथ लैपटॉप, मोबाइल, नकदी और पैन ड्राइव चोरी कर फरार हो गई। घटना नोएडा के सेक्टर 41 की है। पीडि़त पति ने पत्नी के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 39 में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 41 में शक्ति सिंह रहते हैं। वह सेक्टर 83 स्थित एक कंपनी में जॉब करते हैं। वीरवार रात वह घर में पत्नी के साथ सोये थे। जब वह शुक्रवार सुबह जागे तो पत्नी घर में मौजूद नहीं थी। पीडि़त के मुताबिक पत्नी घर में रखा उनका लैपटॉप, मोबाइल, अलमारी में रखी 10 हजार की नकदी और पैन ड्राइव चोरी कर ले गई है। पीडि़त पति ने कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस से पत्नी को ढूंढे जाने की गुहार लगाई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।