Breaking NewsDelhi & NCRGhaziabad
भाभी और ननद का एक हीं शख्स पर आया दिल और फिर हुआ ये खौफनाक हादसा
गाज़ियाबाद : राजेंद्र नगर में एक महिला कॉल सेंटर कर्मी, रमा चक्रवर्ती की हत्या की जांच में जुटी पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस जांच में यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि रमा की एक मुंहबोली ननद भी उसके प्रेमी अभिषेक से प्यार करती है। फिलहाल मामले में यह मोड़ आने के बाद पुलिस गहन तफ्तीश में जुटी है। यह शक और भी मजबूत इसलिए हो जाता है, क्योंकि रमा की हत्या के बाद से उसकी मुंहबोली ननद और प्रेमी गायब चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि बृहस्पतिवार दोपहर राजेंद्र नगर निवासी कॉल सेंटर कर्मी की दिनदहाड़े घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि रमा को घर से एटीएम तक लेकर जा रही युवती उसके मृतक पति की मुंह बोली बहन है। पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो वह घर से गायब मिली। इसके अलावा रमा का प्रेमी अभिषेक भी घर से गायब मिला। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभिषेक को लेकर मुंहबोली ननद और रमा के बीच विवाद भी हो चुका था।
पुलिस को शक है कि ननद ने ही शार्प शूटरों की मदद से रमा की हत्या करवाई है। वह खुद उसे घर से बाहर लेकर आई और साजिश के तहत शूटरों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद ननद वहां से अपनी स्कूटी पर गायब हो गई।
एएसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में लगी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। उधर, पुलिस ने रमा का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके ससुर के सुपुर्द कर दिया। हिंडन घाट पर ही रिश्तेदारों की मौजूदगी में रमा का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद डाक्टरों ने बताया कि रमा को दो गोलियां लगी थीं। बहरहाल पूरी रिपोर्ट आने में एक सप्ताह लगेगा।