Breaking Newsउत्तर प्रदेश

भोले बाबा नहीं सुन रहे थे फरियाद, शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद महिला ने खुद को किया आग के हवाले

गोरखपुर : यूपी के जनपद गोरखपुर से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाया, जिसके बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग को शांत कर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसकी गंभीर हालत में इलाज़ जारी है। बताया कि महिला ने ये कदम आर्थिक तंगी की कारण उठाया।

दरअसल राजघाट इलाके के शेखपुरा मोहल्ले की रहने वाली शोभा सैनी का पति सोमवार सुबह बागीचे से फूल लेने चला गया। तकरीबन सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास शोभा अपने घर से निकल कर शिव मंदिर पहुँची। उसने मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद घर से लेकर आई केरोसिन तेल को अपने उपर उड़ेल लिया, फिर खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना के वक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने शोभा को नाले में धक्का दे दिया। आग बुझते ही महिला को लोगों ने नाले से बाहर निकाला, फिर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची महिला की बेटी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने कहा, महिला 85 फीसदी जल चुकी है।

महिला शोभा सैनी ने बताया कि वो और उसके पति दिन रात मेहनत करके बड़ी मुश्किल से 8 से 10 हजार रुपया कमा पाते हैं। उनकी बेटी बड़ी हो गयीहै, शादी की टेंशन थी। कम पैसे होने की वजह से किसी दिन दाल और किसी दिन सब्जी नहीं मिलती थी। भोले बाबा भी नहीं सुन रहे थे, इसलिए उसने खुद को आग के हवाले करने का फैसला किया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close