Breaking NewsCrimeState

एक हीं घर में ब्याही गई दो सगी बहनों ने ससुर के साथ संबंध बनाने से किया इंकार तो हुआ ये हाल……

रेवाड़ी : रिश्तों को कॉनकित करने वाला एक बेहद हीं शर्मनाक मामला सामने आया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस मामले में में दो बहनों को ससुराल से निर्वस्त्र कर पीट-पीट कर घर से निकाल दिया गया। दोनों बहनों का कसूर ये था कि उन्होंने अपने ससुर के साथ संबंध बनाने के विरोध किया था। हद तो तब हो गई, जब इस मामले में दोनों बहनों को अपने पति का भी साथ नहीं मिला। पिटाई से घायल दोनों बहनों का इलाज़ भिवानी के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के थाना तावड़ू क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी दो बेटियों को एक हीं घर में ब्याहा था। शादी में दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले उससे संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से दहेज की खातिर बेटियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि दोनों बेटियां दहेज के अलावा लंबे समय से चचिया ससुर की हरकतों से भी परेशान थीं। आरोपी उन्हें संबंध बनाने पर मजबूर करता था। विरोध पर उनके पति मारपीट करते थे।

23 अगस्त को दोनोें के पति व उनके परिजनों ने मारपीट की। आसपास के लोग के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद 24 अगस्त को चचिया ससुर की हरकतों का विरोध करने पर दोनों को डंडों से पीटकर निवस्त्र कर घर से निकाल दिया गया। फिलहाल इस मामले में शिकायत दर्ज़ कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close