Breaking NewsDelhi & NCRNoida

ग्रेटर नोएडा : चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर महिला ने लगाए अभद्रता के आरोप

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों पर एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। महिला ने इसकी शिकायत दादरी पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुँच कर की है।

दरअसल जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव प्यावली निवासी सुनीत शर्मा पुत्री दाताराम शर्मा गांव में सिलाई कर परिवार का पालन पोषण करती है। उसका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले मदनपाल व उनकी पत्नी बीनू उसके साथ मारपीट व अभद्रता करती हैं। तीन दिन पूर्व उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने पर पीड़िता ने घटना की शिकायत जारचा कोतवाली में की। जारचा कोतवाली से पीड़िता को एनटीपीसी पुलिस चौकी भेजा गया।

जब पीडिता पुलिस चौकी पर पहुंची और अपनी शिकयत दी तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने अभद्रता कर भगा दिया और सबक सिखाने की धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत दादरी पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुँच कर की है। उस समय सीओ कोतवाली में नहीं थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि वे जरूरी कार्य से बाहर हैं । वापस आकर मामले की जांच करेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close