Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : पुलिस और डकैतों की बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात डकैत, SI की गोली लगने से हुई मौत
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एनकाउंटर अभियान लगातार जारी है। आए दिन पुलिस द्वारा एनकाउंटर के जरिये या तो बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है या फिर उन्हें एनकाउंटर में ढेर किया जा रहा है। ताजा मामला चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के जंगल का है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई।
बता दें कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस ने कुख्यात डकैत लवलेश कौल को मार गिराया। हालांकि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 7 लाख का इनामी डकैत बबली कोल गोली लगने के बाद भी भागने में कामयाब हो गया। वही पुलिस की गोली से घायल एक अन्य डकैत को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल फरार डकैत की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वही गिरफ्तार डकैत से पूछताछ जारी है।