Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश, जेल से हुआ था फरार
आजमगढ़ : यूपी के जनपद आजमगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को मार गिराया। उक्त बदमाश पर 50 हज़ार का इनाम था। बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ये बदमाश पुलिस को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस को इस बदमाश की सरगर्मी से तलाश थी। इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष समेत दो अन्य पुलिसकर्मियों को गोली लगने की ख़बर है।
बता दें, बीते शुक्रवार को मऊ कोर्ट में पेशी के बाद कस्टडी में वापस आजगढ लौट रहा शातिर बदमाश सुजीत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच आज शाम करीब पांच बजे बाइक से भागते वक्त पुलिस की नजर सुजीत पर गई। सिपाही आनंद सिंह ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो डी-9 गैंग के सरगना ने सिपाही को गोली मार दी।
वारदात बाद घटना स्थल पर पुलिस के उच्चाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। एसपी अजय साहनी के साथ ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायल एसओ और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुजीत पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे, और गैंग के सरगना धर्मेंद्र सिंह के गोरखपुर में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसने गैंग की कमान संभाल ली थी।