Breaking NewsNational
चंडीगढ़ में लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने किया जोरदार ट्वीट
नई दिल्ली : चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी की बेटी से हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर देश भर में आक्रोश का माहौल है। आपको बता दें कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे ने आईएएस अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ की थे, जिसके बाद इस मामले को लेकर बीजेपी की चौतरफा आलोचना हो रही है। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले को लेकर अपने अंदाज़ में ट्वीट किया है।
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले को लेकर आरोपियों पर अपने ही अंदाज में हमला बोला है, साथ ही ऐसे लोगों को हद में रहने की सलाह भी दी है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ में पीछा करने वाला मामला शर्मनाक है। इस मामले में बिना किसी दबाव में आए साफ-सुथरी जांच हो। उन्होंने आगे लिखा कि कोई भी हो। अगर कायदे में रहोगे, तभी फायदे में रहोगे।