Breaking NewsDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा : अपराधियों से अवैध उगाही करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल, IG ने दिए कार्यवाही के आदेश
ग्रेटर नोएडा : यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद से सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों को अपनी कार्यशैली बदलने के लिए तमाम तरह की हिदायतें दी जा चुकी है, बावजूद इसके पुलिसकर्मी अपने रवैये से बाज़ आने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा के एक्सटेंशन ग्रेटर नोएडा का है, जहां पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध उगाही का एक वीडियो वायरल हो गया है। क्राइम सस्पेक्ट नाम के एक ग्रुप से इस वीडियो को IG, एसएसपी और SP को ट्वीट कर दिया गया है जिस पर संज्ञान लेते हुए आईजी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल हुए इस वीडियो में बिसरख कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक पीसीआर गौड़ सिटी स्थित मार्केट में आती है। पीसीआर का चालक अवैध रूप से एलपीजी में गैस भरने वाली दुकान के अंदर जाता है और दुकानदार से 100 रुपये लेकर वापस पीसीआर में चला जाता है।
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। इसकी जांच बिसरख कोतवाली के एसओ राजेश कुमार शर्मा कर रहे हैं।