Breaking Newsउत्तर प्रदेश
पहले जमकर नाचे, फिर फुट-फुट कर रोने लगे योगी के मंत्री, जानिए
लखनऊ : जहां एक तरफ सीएम योगी अपने फैसलों के कारण सुर्खियों में रहते हैं, वही उनके मंत्री भी अक्सर अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना की, जिनकी एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जहां एक तरफ महाना लोगों के साथ झूमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फफक कर रोते हुए भी नजर आ रहे हैं। झूम कर नाचने के बाद आखिर क्यों सतीश महाना फूट-फूट कर रोने लगे ? इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है।
दरअसल कानपूर में 15 अगस्त के दिन शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम ‘एक शाम शहीदों के नाम’ में मुख्य अतिथि के तौर पर योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने शिरकत की। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों के साथ मंत्री जी भी देशभक्ति गानों पर जम कर नाचे। चूँकि कार्यक्रम शहीदों को लेकर था, इसीलिए कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान एक बच्चे ने जब मां तुझे सलाम गीत पर जवान की वर्दी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। बच्चे की इस कार्यक्रम को देख कर मंत्री जी भी फूट फूट कर रोने लगे। इस प्रोग्राम के माध्यम से कश्मीर में पत्थर बाजी न करने की अपील भी की गई।