Breaking NewsNationalState
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला : विकास बराला ने पुलिस के सामने कबुल किया अपना अपराध
चंडीगढ़ : हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला के द्वारा एक आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस ने कल विकास को उनके एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद विकास बराला ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल किया है। आपको बता दें कि इस घटना को लेकर राज्य की सातरुढ़ बीजेपी पर भी सवाल उठे थे, साथ हीं पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में थी।
चंडीगढ़ में आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में मुख्य आरोपी विकास बराला ने पूछताछ में मान लिया है कि उसने वर्णिका कुंडू की कार का पीछा किया था। पुलिस के पूछताछ में विकास और आशीष ने ये भी माना कि उन्होंने रात को एक-एक बीयर पी रखी थी। ये दो बोतल बियर उन्होंने सेक्टर 8 की मार्केट की शॉप से खरीदी थी।