Breaking NewsNationalSports
रिंग में चीनी बॉक्सर को धूल चटाने के बाद विजेंदर सिंह ने कही ऐसी बात कि जीत लिया हर हिंदुस्तानी का दिल
नई दिल्ली : प्रो-बॉक्सिंग के बड़े मुकाबले में चीन के बॉक्सर जुल्पिकार मैमाताली को मात देकर भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह मुकाबले का टाइटल तो जीता हीं, साथ हीं इस जीत के बाद ऐसी बात कही कि हर हिंदुस्तानी का दिल भी जीत लिया। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा कि मैं यह बेल्ट जुल्फिकार को वापस देना चाहता हूं, मैं बॉर्डर पर शांति की उम्मीद करता हूं और ये शांति का संदेश है। अब विजेंदर सिंह की इस बयान की लोग जम कर प्रशंसा कर रहे हैं।
बता दें कि बैटलग्राउंड एशिया नाम की इस बाउट में तीनों जजों ने विजेंदर के फेवर में फैसला दिया। पहले जज ने 96-93 से और बाकी दो जजों ने 95-94 के फैसले से इंडियन बॉक्सर को विनर घोषित किया। इस जीत के साथ ही विजेंदर ने WBO एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखा। साथ ही उन्होंने जुल्पिकार के WBO ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब को भी अपने नाम कर लिया।
प्रोफेशनल बॉक्सिंग में ये विजेंदर की नौ मुकाबलों में नौवीं जीत है। उन्हें करियर में दूसरी बार 10 राउंड तक फाइट करनी पड़ी। इससे पहले 2016 में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को भी उन्होंने 10 राउंड में हराया था। इसके अलावा बाकी आठ मुकाबले उन्होंने नॉकआउट में जीते हैं।