Breaking NewsNationalState
अपनी जान जोखिम में डाल कर इस पुलिसकर्मी ने बचा ली 400 बच्चों की जान, देखें विडियो
नई दिल्ली : देशभर में पुलिसकर्मियों कि रवैये और उनकी कार्यशैली को लेकर अक्सर लोगों को कई शिकायतें रहती है। पुलिसकर्मियों पर यह भी आरोप लगते रहते हैं कि वह अपराधियों को संरक्षण देती है व जनता से जुड़े मामलों का उचित निपटारा नहीं करती, लेकिन कई मामलों में यह आरोप गलत भी साबित होते हैं। आज भी देश के पुलिस सेवा से जुड़े पुलिसकर्मी जनता की सुरक्षा का बखूबी ख्याल रखते हैं और उनके लिए अपनी जान जोखिम में भी डाल देते हैं।
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश पुलिस की, जहाँ के एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेल कर 400 बच्चों की जान बचाई। मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले के चित्तौरा गांव की है, जहां एक स्कूल में एक 10 किलो का बम पड़ा हुआ था। बम की सूचना पर पहुंची पुलिस के एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए 10 किलो का बम उठा लिया वह दौड़ते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर फेंक आया। 10 किलो का बम लेकर पुलिस कॉन्स्टेबल करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ा। इस दौरान बम फटने से उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन उसने इस मामले में अपनी ड्यूटी निभाई और 400 बच्चों की जान बचा ली।
इस जांबाज़ पुलिस कांस्टेबल का नाम अभिषेक पटेल है। इस मामले के बाद लोग अभिषेक पटेल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वही बम का गोला लेकर दौड़ते हुए पुलिस कांस्टेबल अभिषेक पटेल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। आप भी देखें वीडियो