Breaking NewsInternationalNational

आखिरकार चीन को हुआ भारत की ताकत का एहसास, डोकलाम मुद्दे पर भारत की जीत

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध की बड़ी वजह डोकलाम मुद्दे पर भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जी हाँ, विगत कई महीनों से डोकलाम मुद्दे को लेकर भारत की चीन के साथ जारी गतिरोध को उस समय विराम लग गया जब डोकलाम से चीन अपनी सेना हटाने को राजी हो गया। डोकलाम से चीन का अपनी सेना हटाने के निर्णय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात का संदेश गया है कि भारत अब एक महाशक्ति के तौर पर विकसित हो रहा है और चीन भी इस बात को बखूबी समझता है कि भारत के साथ उलझना उनके लिए ठीक नहीं होगा, लिहाजा इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी के बेजोड़ कूटनीति की हर तरफ तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद से पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई विदेश दौरे किए हैं और कई देशों के साथ अपने बेहतर संबंध स्थापित किए हैं। अपने विदेश दौरों के जरिए पीएम मोदी ने ना सिर्फ भारत में निवेश जुटाने के लिए प्रयत्न किए बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत को प्रदर्शित करने का भी प्रयत्न किया है। डोकलाम मुद्दे पर चीन ने जिस तरह से अपनी सेना को हटाने का निर्णय लिया है उसके बाद से यह बात स्पष्ट हो जाता है कि भारत ने चीन को भी अपनी ताकत का अहसास करा दिया है।

चीन की धमकियों के खिलाफ डोकलाम में भारत की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि चीन के छोटे पड़ोसी देश इस तरह के विवादों को कूटनीतिक तरीके से हल सकते हैं। डोकलाम समाधान के जरिए भारत ने दूसरे देशों को यह कड़ा संदेश दिया कि सैन्य संकल्प के जरिए ऐसी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close