Breaking NewsNationalState
इस दिग्गज़ बीजेपी नेता ने दुनिया को कहा अलविदा, गम में डूबे नेता और कार्यकर्त्ता
नई दिल्ली : बीजेपी के एक और कद्दावर नेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उसके इस असामयिक निधन से बीजेपी को निश्चित तौर पर बड़ा झटका लगा है। भाजपा के इस दिग्गज़ नेता का नाम सांवरलाल जाट है, जो वर्तमान में अजमेर से लोकसभा सांसद थे और पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उसके इस असामयिक निधन से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
बता दें कि सांवरलाल की 22 जुलाई को अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान भाजपा मुख्यालय में तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। 27 जुलाई को सेहत में सुधार नहीं होने पर एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल से दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया था। एम्स में पिछले दो सप्ताह से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए थी। फिर भी उनको बचाया नहीं जा सका।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं राज्य किसान आयोग के चेयरमेन प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. सांवरलाल जी एक सजग जनप्रतिनिधि और प्रदेश के बड़े किसान नेता थे। जीवन पर्यन्त उन्होंने किसानों, पशुपालकों, गरीब एवं पिछड़े सहित समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहकर कार्य किया। उनके निधन से हम सभी को अपूरणीय क्षति हुई है मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।