Breaking NewsFEATUREDNational
बड़ी खबर : कांग्रेस की इस दिग्गज नेता ने अपने पदों से दिया इस्तीफ़ा
नई दिल्ली : एक तरफ कांग्रेस अपना राजनीतिक अस्तित्व बचने जद्दोजेहद में लगी है, वहीँ पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा लागातार जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस को एक करारा झटका लगा है। कांग्रेस की कद्दावर नेता अंबिका सोनी ने हिमाचल और उत्तराखंड के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य संबंधी कारणों को उन्होंने इस्तीफे की वजह बताया है। हालांकि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
हालांकि वे पार्टी की ओर से जम्मू-कश्मीर के प्रभारी पद बनी रहेंगी। उन्हें यूपीए की मनमोहन सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं पार्टी की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी शीर्ष नेताओं से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा स्वीकार करने आग्रह किया है।