Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida

नोएडा : पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक तमंचा, एक चाकू तथा चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

दरअसल थाना सेक्टर 58 पुलिस SI सलीम अहमद और राजेश कुमार बी ब्लॉक सेक्टर 62 के शराब के ठेके के सामने सुबह चैकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों, पंकज शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला निवासी ग्राम पूरे बंशीधर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ हाल निवासी अनिल विहार कॉलोनी खोड़ा व मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी मोहल्ला आबकारी ऊपरकोट थाना कोतवाली बुलंदशहर हाल ग्राम बहरामपुर थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।

दोनों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद किये गए, जिसमें से एक ग्रे कलर की अपाची, थाना विनोद नगर दिल्ली से चोरी की निकली तथा दूसरी एफजेड यामाहा, थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली से चोरी की निकली। पुलिस के मुताबिक अपराधी मोहम्मद इमरान की ग्राम बहरामपुर में मोटरसाइकिल बनाने की दुकान है। दोनों लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी कर मोटरसाइकिल को काटकर उनके पार्ट्स बाजार में बेच देते हैं।⁠⁠⁠⁠

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close