Breaking NewsNationalState
BMC का बड़ा फैसला, स्कूलों में वंदे मातरम गाना होगा अनिवार्य
नई दिल्ली : देश भर में ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ को लेकर मचे बवाल में अब देश की सबसे बड़ी महापालिका भी कूद गई है। बीएमसी ने आज हाउस में प्रस्ताव पारित कर सरकार के पास भेज दिया है। बीएमसी ने ये प्रस्ताव स्कूलों में वंदे मातरम गाना अनिवार्य किये जाने को लेकर पारित की है। BMC के इस प्रस्ताव को सरकार की हरी झंडी मिलते ही बीएमसी के स्कूलों में वंदेमातरम गाना अनिवार्य हो जाएगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुंबई के मेयर ने कहा कि BMC के स्कूलों में वंदे मातरम को अनिवार्य करने के लिए BMC ने नोटिस पास कर दिया है, अब सरकार द्वारा इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी नगरसेवक संदीप पटेल ने इस संदर्भ में बीएमसी के सामने एक प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में बीएमसी समेत सभी अनुदानित स्कूलों में वंदे मातरम गाना अनिवार्य करने की बात कही गई थी। संदीप ने अपने प्रस्ताव में कहा कि कम से कम सप्ताह में दो दिन स्कूलों में वंदे मातरम गाया जाना चाहिए। संदीप पटेल के इस प्रस्ताव को बीएमसी ने गुरुवार को पास कर दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु के सभी स्कूलों में सप्ताह में कम से कम दो बार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाना अनिवार्य कर दिया है।