Breaking NewsNational
कर्णाटक में पड़ा IT का छापा तो कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला
नई दिल्ली : कर्णाटक में आयकर विभाग के छापे के बाद देश की राजनीति में घमासान शुरू हो गया है। आयकर विभाग के छापे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। वहीँ बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पाप का घड़ा अब पूरी तरह भर गया है। बता दें कि कर्नाटक में आयकर विभाग की ये छापेमारी गुजरात कांग्रेस के 44 विधायकों के ठहरने वाले रिजॉर्ट पर की गयी। हालांकि ये छापेमारी गुजरात कांग्रेस के विधायकों के कमरों में नहीं की गई है। बल्कि डी के शिवकुमार के रुकने के कमरों पर छापेमारी की जा रही है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और गुजरात कांग्रेस के इन-चार्ज अशोल गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। हमारे विधायकों को डराया-धमकाया जा रहा है। उन्हें पैसों की पेशकश की जा रही है। छापे डलवा कर उन्हें भयभीत किया जा रहा है। वहीँ आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नियम सभी के लिए एक हैं। कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है। बता दें कि इस मामले को लेकर आज सदन में भी जोरदार हंगामा हुआ।