Breaking Newsउत्तर प्रदेश
लखनऊ में पुलिस अभ्यर्थियों का बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
लखनऊ : लखनऊ की सड़कों पर आज पुलिस अभ्यर्थियों ने जम कर बवाल काटा। पुलिस अभ्यर्थी पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने से नाराज़ थे और इसी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रर्दशनकारी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लगाया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन प्रदर्शनकारी जब अपनी जिद्द पर अड़े रहे तो फिर पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
बता दें कि ये अभ्यर्थी 2015-16 की भर्ती पूरी करने की मांग कर रहे थे। हाीकोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनका प्रदर्शन 35 हजार भर्तियों को पूरा करने को लेकर है। परीक्षा होने के बाद भी ये भर्ती रोक दी गई है। पुलिस से खदेड़े जाने के बाद ये अभ्यर्थी लक्ष्मण मैदान पहुंचे वहीं धरना जारी रखा।