Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : मदरसे में तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद में दो गिरफ्तार
सहारनपुर : यूपी के जनपद सहारनपुर में पुलिस ने मदरसे में तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद के मामले में कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जनपद के दिल्ली रोड स्थित गांव मवी कला में 15 अगस्त को मदरसा में तिरंगा फहराने को लेकर बवाल हुआ था, जिसमें दो पक्षों के बीच फायरिंग, पथराव, मारपीट करने के साथ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में 21 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई थी, जिसमें से 2 आरोपियों को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में नामज़द एनी आरोपी फरार हैं।
बताते चलें कि गांव मवी कला में मदरसा कमेटी के पदाधिकारी ध्वजारोहण के आयोजित कार्यक्रम में ध्वज फहराने के समय का इंतजार कर रहे थे तो इसी दौरान गांव का ही एक पक्ष मदरसे में पहुंचा था और ध्वजारोहण करने का खुद का अधिकार बताते हुए जबरन ध्वज फहराने का प्रयास किया था। विवाद होने के दौरान कमेटी पदाधिकारियों व बच्चों से मारपीट करने के साथ ही आरोपियों ने हाथों में तमंचे लहराते हुए फायरिंग भी की थी और फिर अपने घरों की छतों से मदरसे की तरफ पथराव भी किया था। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच किसी तरह गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया था और जाम खुलवाने के साथ ही मदरसे में पुलिस की मौजूदगी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हो सका था। इस मामले में कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी यामीन की ओर से 21 आरोपियों को नामजद कराते हुए थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट, पथराव के साथ साथ 3 राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम के तहत भी रिपोर्ट दर्ज की गई थी।