Breaking NewsNational
लोकसभा में जातीय विवाद को लेकर हंगामा, बीजेपी सांसद ने कहा ‘देश का हर मुसलमान भूतपूर्व हिंदू’
नई दिल्ली : लोकसभा में चले रहे मानसून सत्र में आज हिन्दू-मुसलमान विवाद और जातीय हिंसा को लेकर जम कर हंगामा हुआ। प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा को बीजेपी का समर्थन प्राप्त है, जिसपर बीजेपी ने कड़ा विरोध जाहिर किया। कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि बजरंग दल, विहिप व अन्य दलों को केंद्र की ओर से सपोर्ट मिल रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में गो हत्या को लेकर कानून बने हैं, फिर भी लोगों की हत्याएं की वारदातें थम नहीं रही हैं।
कांग्रेस के आरोपों पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हर हिंदू को भूतपूर्व मुसलमान कहा जाता है, तो ये भी न भूले कि देश का हर मुसलमान भी भूतपूर्व हिंदू हैं। यादव ने जय श्री राम के नारे पर उठ रहे सवालों पर विरोधियों को तीखे जवाब दिए।
बीजेपी सांसद ने कहा कि कि असली मॉब लिचिंग तो वो है जब आप जय श्री राम बोलने पर माफी मंगवाते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस के आगे कभी सिर नहीं झुकाऊंगा।