Breaking NewsNationalState
राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद चार राज्यों में बवाल, 10 की मौत, कई घायल
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद अब उनके समर्थकों का बवाल जारी है। सिर्फ पंजाब और हरियाणा हीं नहीं बल्कि चार राज्यों में राम रहीम पर फैसले के साथ हीं हिंसा शुरू हो गई है। डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा जारी हिंसा में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 70 लोगों के घायल होने की सुचना प्राप्त हुई है।
बता दें कि फैसले के बाद बेकाबू हुए समर्थकों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से मीडिया और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया है। वहीँ सुरक्षाबल भी उपद्रवियों से कड़ाई से निपट रही है। वहीँ हालातों से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। दो चैनलों की ओबी वैन को फूंक दिया गया है। पंजाब के दो स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया गया है। समर्थकों के उपद्रव के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने बवाल कर रहे समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर उपद्रवियों पर नहीं पड़ रहा है। बिगड़ते हालातों के बीच हरियाणा पंजाब के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।