Breaking Newsउत्तर प्रदेश
गोरखपुर में बच्चों की हुई मौत के मामले में फरार चल रहे डॉ काफिल को किया गया गिरफ्तार
गोरखपुर : यूपी के जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की हुई मौत के मामले में डॉ काफिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि डॉ काफ़िल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाल स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख हैं, जिनके खिलाफ बच्चों की हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज़ कराया गया था और वो इसके बाद से फरार चल रहे थे। यूपी एसटीएफ ने शनिवार को गोरखपुर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मुख्य सचिव राजीव कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में 9 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी के बाद से डॉ कफील फरार थे। निलंबित प्रिंसिपल डॉ मिश्रा और उनकी पत्नी को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अभी भी छह आरोपी फरार चल रहे हैं।
100 बेड वार्ड के अधीक्षक रहे डॉ कफील खान के घर केस दर्ज होने के बाद से पुलिस छह बार दबिश दे चुकी थी। पुलिस ने उनकी पत्नी से बातचीत कर विवेचना में सहयोग की भी अपील की थी, लेकिन फरार डॉ. कफील सामने नहीं आए। हालांकि इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए ही वह अपने को बेगुनाह बताते रहे। अब इस मामले में पुष्प सेल्स के मनीष भंडारी, कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के हेड डॉ सतीश, और कॉलेज के कर्मचारी लिपिक सुधीर, उदय और संजय अभी भी फरार चल रहे हैं.