Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
यूपी : अंडरवर्ल्ड को ख़ुफ़िया जानकारी देने वाले 8 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया लाइन हाज़िर
इलाहाबाद : यूं तो यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार यूपी पुलिस ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जो हैरान करने वाला तो है ही, साथ ही बेहद चिंताजनक भी है। जी हां यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों पर अंडरवर्ल्ड के लोगों को खुफिया जानकारी प्रदान करने का आरोप है। इस मामले में 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
दरअसल फिल्मों में पुलिसकर्मियों और अंडरवर्ल्ड के लोगों की सांठगांठ आपने देखी होगी, लेकिन यूपी पुलिस का यह कारनामा बिल्कुल रियल है। यूपी के जनपद इलाहाबाद में पुलिस कर्मियों पर अंडरवर्ल्ड के लोगों से सांठ-गांठ का व उन्हें खुफिया जानकारी प्रदान करने का आरोप है। इस मामले में एसएसपी इलाहाबाद आनंद कुलकर्णी ने 8 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है।
बता दें कि एसएसपी ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद मामले को लेकर गोपनीय जांच बिठाई थी, जिसमें 8 सिपाहियों को चिन्हित करते हुए यह कार्यवाही की गई है। वही एसएसपी ने इस मामले में कुछ आला दर्जे के अधिकारियों के भी शामिल होने का अंदेशा जाहिर किया है।
अपने ही डिपार्टमेंट से गद्दारी करने पर लाइन हाजिर हुये सिपाहियों में सभी इलाहाबाद के नैनी थाने में तैनात हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने उनके नाम मीडिया से साझा किया है। जिनमें सिपाही दिवाकर मिश्र, दूधनाथ, राजेश पटेल, अनिल गुप्ता, अमित पांडेय, जय प्रकाश सिंह, अतुल कुमार सिंह व कमालुद्दीन को लाइन हाजिर किया गया।